पटना:श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पटना साहिब पूरी तरह से सजधजकर तैयार हो गई है. पटना साहिब गुरुद्वारा को रंग-विरंगी दुधिया लाइटों से पूरा जगमग कर दिया गया है. वहीं, श्रद्धालुओं का आना भी शुरु हो गया है. जिसको लेकर 354वां प्रकाशपर्व को लेकर जिला प्रसाशन भी पूरी तरह मुस्तैद है और कोरोना गाइडलाइन के बीच गुरुपर्व माना जाएगा.
पटना साहिब में श्रंद्धालुओं का जत्था पहुंचने लगा
पटना साहिब में श्रंद्धालुओं का जत्था पहुंचने लगा हैं. वहीं, सिक्ख श्रंद्धालुओं के स्वागत के लिए पटना साहिब पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गई है. 18 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी के साथ प्रकाशपर्व की शुरुआत होगी. जबकि, 19 जनवरी को गायघाट गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा और मुख्य प्रकाशपर्व का आयोजन 20 जनवरी को पटना साहिब गुरुद्वारा में किया जाएगा.
मनाया जा रहा 354वां प्रकाश पर्व
सिक्खों के 10वें और अंतिम गुरु गुरुगोविन्द सिंह का जन्मदिन 354वां प्रकाश पर्वके रूप में मनाया जा रहा है. जिसको लेकर पटना साहिब गुरुद्वारा को रंग-विरंगी दूधिया लाइटों से पूरा जगमग कर दिया गया है. साथ ही गुरुद्वारा के आस-पास के जगह और गुरुद्वारा आने वाले सड़क को भी रंग बिरंग लाइटों से सजाया गया है. जहां सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पटना साहिब रेलवे स्टेशन भी रंग बिरंगी लाइटों से सजधज कर तैयार है.