बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा तख्त श्री हरमंदिर जी गुरुद्वारा, आने लगे श्रद्धालु - पटना साहिब

354वां प्रकाश पर्व पर पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा में रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है. इस बीच पटना साहिब में श्रद्धालुओं का आने का शुरु हो गया है. वहीं, गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी का कहना है कि किसान आंदोलन से हरियाण और पंजाब से श्रद्धालुओं की संख्या में कमी देखी गई है.

Gurudwara
जगमगा उठा गुरुद्वारा

By

Published : Jan 18, 2021, 11:23 AM IST

पटना:श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पटना साहिब पूरी तरह से सजधजकर तैयार हो गई है. पटना साहिब गुरुद्वारा को रंग-विरंगी दुधिया लाइटों से पूरा जगमग कर दिया गया है. वहीं, श्रद्धालुओं का आना भी शुरु हो गया है. जिसको लेकर 354वां प्रकाशपर्व को लेकर जिला प्रसाशन भी पूरी तरह मुस्तैद है और कोरोना गाइडलाइन के बीच गुरुपर्व माना जाएगा.

पटना साहिब में श्रंद्धालुओं का जत्था पहुंचने लगा
पटना साहिब में श्रंद्धालुओं का जत्था पहुंचने लगा हैं. वहीं, सिक्ख श्रंद्धालुओं के स्वागत के लिए पटना साहिब पूरी तरह से सजधज कर तैयार हो गई है. 18 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी के साथ प्रकाशपर्व की शुरुआत होगी. जबकि, 19 जनवरी को गायघाट गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जाएगा और मुख्य प्रकाशपर्व का आयोजन 20 जनवरी को पटना साहिब गुरुद्वारा में किया जाएगा.

पटना साहिब गुरुद्वारा जगमगा उठा

मनाया जा रहा 354वां प्रकाश पर्व
सिक्खों के 10वें और अंतिम गुरु गुरुगोविन्द सिंह का जन्मदिन 354वां प्रकाश पर्वके रूप में मनाया जा रहा है. जिसको लेकर पटना साहिब गुरुद्वारा को रंग-विरंगी दूधिया लाइटों से पूरा जगमग कर दिया गया है. साथ ही गुरुद्वारा के आस-पास के जगह और गुरुद्वारा आने वाले सड़क को भी रंग बिरंग लाइटों से सजाया गया है. जहां सिख श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए पटना साहिब रेलवे स्टेशन भी रंग बिरंगी लाइटों से सजधज कर तैयार है.

सिक्ख श्रंद्धालुओं के स्वागत के लिए पटना साहिब तैयार

पढ़ें:गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के साथ DM की बैठक, 354वें प्रकाश पर्व की तैयारियों पर चर्चा

गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि 'कोरोना को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए प्रकाशपर्व मनाया जा रहा है. इस बार किसान आंदोलन को लेकर पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों से सिक्ख श्रंद्धालुओं का जत्था नहीं आने से भीड़ में काफी कमी आई है.'- महेंद्र सिंह ढिल्लन, गुरुद्वारा प्रबंध कमिटी

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को प्रकाशपर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शिरकत करेंगे. जहां प्रकाशपर्व की तैयारियों को लेकर पटना जिलाधिकारी खुद नजर बनाये हुए है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details