बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देख लीजिए नीतीश बाबू! ये हैं आपके 'थप्पड़बाज' थानेदार, अब छात्रों पर छोड़ा हाथ.. देखें Video - मगध विश्वविद्यालय में छात्रों का प्रदर्शन

बिहार के पटना में मगध विश्वविद्यालय में छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. छात्र अपनी बात रख रहे थे. इसी दौरान सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता (Patna Sachivalaya SHO CP Gupta ) ने एक छात्र पर थप्पड़ चला दिया. सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस ऐसे पीपुल्स फ्रेंडली बनेगी? पढ़ें पूरी खबर..

sho cp gupta slaps student
sho cp gupta slaps student

By

Published : Jul 26, 2022, 5:58 PM IST

पटना:राजधानी पटना के सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता( SHO CP Gupta Slaps Student In Patna) हमेशा अपनी दबंगई को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां दारोगा साहब ने अपनी खाकी का रौब दिखाते हुए एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. दरअसल मगध विश्वविद्यालय ( Students Protest In Magadh University) में पेंडिंग परीक्षा और स्थाई कुलपति की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. उसी दौरान सचिवालय थाना प्रभारी सीपी गुप्ता ने अचानक एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया.

पढ़ें- पटना का 'बदतमीज' थानेदार! सामने आया महिला के साथ बदसलूकी का VIDEO

सचिवालय थानेदार ने छात्र को जड़ा थप्पड़:वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्र अपनी मांगों से विश्वविद्यालय प्रबंधन को अवगत करा रहे थे. सीपी गुप्ता भी इन छात्रों के बीच मौजूद थे. छात्रों और मगध विश्वविद्यालय प्रबंधन के बीच बात चल ही रही थी. इसी बीच सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता अपना आपा खो बैठे और पास में खड़े एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. दारोगा के थप्पड़ चलाते ही छात्र पीछे हट गया. मौके पर मौजूद बाकी छात्रों ने कहा कि 'सर प्लीज मारिए मत हम अपनी बात रखने आए हैं.'

पहले भी की थी महिला से 'बदतमीजी': बता दें कि इससे पहले अप्रैल 2022 में पटना के सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता का एक महिला के साथ 'बदतमीजी' का वीडियो सामने आया था. जिसमें सीएम नीतीश कुमार से एक महिला मिलने आई थी. मुलाकात नहीं होने पर महिला मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठ गई. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस उसे हटाने के लिए पहुंची थी. महिला जब सीएम से बिना मिले धरना से उठने से इंकार कर दिया तो सचिवालय थानेदार सीपी गुप्ता ने अपशब्दों का इस्तेमाल करना शुरू किया और कहा कि महिला हो महिला की तरह रहो.

वरीय अधिकारियों ने दी थी क्लीन चिट: इससे पहले भी सीपी गुप्ता का एक और वीडियो सामने आया था. उस वीडियो में भी वे महिलाओं के साथ 'बदतमीजी' करते दिखे थे. वीडियो सामने आने के बाद इसकी जांच भी हुई थी. लेकिन जांच में वरीय अधिकारियों ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी. जांच की जिम्मेवारी एएसपी काम्या मिश्रा को मिली थी. जांच के बाद एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लो ने थाना प्रभारी को ऐसी गलती नहीं करने की हिदायत दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details