बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई,एक ट्रक ब्रांडेड शराब बरामद - city SP

राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पटना पुलिस की टीम ने एक ट्रक ब्रांडेड शराब बरामद की है.

पटना पुलिस

By

Published : Mar 19, 2019, 10:41 PM IST

पटना: होली के नजदीक आते ही शराब माफिया एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं. राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए. पटना पुलिस की टीम ने एक ट्रक ब्रांडेड शराब बरामद की है.

दरअसल, सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील को गुप्त सूचना मिली थी कि जयप्रकाश नगर इलाके में शराब की एक बड़ी खेप आने वाली है. सिटी एसपी ने जक्कनपुर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रशाद के नेतृत्व में एक टीम बनाई. टीम को जयप्रकाश नगर इलाके में सादे वर्दी में थाना अध्यक्ष रघुनाथ ने खड़ा कर दिया. जैसे ही मिली सूचना के आधार पर यूपी नंबर की एक ट्रक जयप्रकाश नगर पहुंची. उसी वक्त सादे वर्दी में तैनात पुलिसकर्मियों ने ट्रक को चारों ओर से घेराबंदी कर कब्जे में लिया. ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक के अंदर भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब की खेप बरामद की गई.

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इस बाबत जक्कनपुर थाना अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं द्वारा होली को देखते हुए शहर में लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया गया है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब माफिया ब्रांडेड शराब की बड़ी खेप लेकर यूपी नंबर की ट्रक से पटना आए थे और जयप्रकाश नगर इलाके में एक ट्रैक्टर पर अपना माल लोड कर रहे थे उसी समय इन लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details