पटना:राजधानी पुलिस (Police) ने पटना (Patna) के कोतवाली थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक (R-Block) के नजदीक स्थित एक बैंक के नीचे से गायब बच्चे कोमहज 2 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया. वहीं, बच्चा चोरी के मामले में पुलिस ने एक बुजुर्ग और एक युवती को गिरफ्तार (Arrested) किया है.
ये भी पढ़ें:पटना में JDU नेता की पिटाई, पिस्टल सटाकर दी जान से मारने की धमकी
पूरा मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नजदीक का है. जहां मधुबनी जिले से जितेंद्र मलिक अपनी भाभी और मां के साथ किसी काम से बैंक आये थे. जितेंद्र की भाभी और उसकी मां बैंक में पैसा निकालने चली गईं. जितेंद्र कुमार 10 माह के भतीजे को लेकर बैंक के बाहर पेड़ के नीचे बैठ गये. बच्चा वहीं खेल रहा था.
इसी दौरान उस पेड़ के नीचे एक युवती और एक बुजुर्ग व्यक्ति बाइक से वहां पहुंचे. बच्चे को देखते ही युवती ने अपने पिता को कुरकुरे लाने को कहा. उसके बाद बच्चे को युवती ने कुरकुरे खिलाये. थोड़ी ही देर बाद वह बच्चे को चॉकलेट खिलाने के बहाने पंकज की गोद से लेकर दूर चली गई. काफी देर तक युवती बच्चे को लेकर नहीं लौटी तो जितेंद्र ने बुजुर्ग से उसके बारे में पूछा.