बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: शराबी के द्वारा पुलिस टीम पर हमले को बताया निराधार, शराबी के भागने पर पुष्टि - etv bharat news

राजधानी पटना में शराबी को पकड़ने गई पुलिस पर हमले की बात को निराधार बताते हुए थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. सिर्फ पुलिस को चकमा देकर पकड़ा गया शराबी भाग निकला. पढ़ें पूरी खबर...

पटना पुलिस पर हमले की बात को नकारा
पटना पुलिस पर हमले की बात को नकारा

By

Published : Mar 17, 2023, 1:44 PM IST

पटना:बिहार में शराबबंदी लागू(Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद भी बिहार में शराबियों के हौसले काफी बुलंद हैं. हालात यह है कि अब शराबी को पकड़ने जाने के बाद उसे छुड़ाने के लिए कई तस्कर और स्थानीय लोग मौजूद हो जाते हैं. इसी कड़ी में राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाने की पुलिस पर हमले की बात सामने आई. साथ ही एक शराबी भी पुलिस की नजर छिपाकर गिरफ्त से भाग निकला. हालांकि पुलिस पर हुए हमले को निराधार बताते हुए गर्दनीबाग थाना प्रभारी अनिल कुमार ने शराबी के भागने की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत! सरकार की थ्योरी पर उठ रहे सवाल

शराबी पुलिस की गिरफ्त से फरार: गर्दनीबाग थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि गर्दनीबाग थाने के कुछ सिपाही अपने बाइक में तेल भरवाने के लिए आर-ब्लॉक की ओर निकले थे. इसी दौरान यारपुर मुसहरी के पास पुलिस ने एक व्यक्ति पर शराबी होने का संदेह हुआ. तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस शराबी को हिरासत में लेने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस को चकमा देकर वह शराबी वहां से भाग निकला.

"गर्दनीबाग थाने के कुछ सिपाही बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए आर-ब्लॉक की ओर जा रहे थे. तभी यारपुर मुसहरी के पास पुलिस ने शराबी व्यक्ति को देखा. तभी उन पुलिस वालों ने उस शराबी को हिरासत में लेने का प्रयास किया. जबकि वह शराबी चकमा देकर वहां से निकल गया". -अनिल कुमार, थाना प्रभारी गर्दनीबाग


यारपुर मुसहरी की ओर भागे शराबी:इस मामले की जानकारी देते हुए थर्ड जेंडर रानी और रोहिणी ने बताया कि गुरुवार की रात शराबी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर यारपुर इलाके के मुसहरी निवासी कुछ शराबियों ने हमला कर दिया. उसके बाद वहां से पुलिस की नजर बचाकर यारपुर मुसहरी की ओर भाग निकले. इस दौरान पुलिस ने हमले के बाद प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए बेवजह मुजफ्फरपुर से किन्नरों के घर आये उसके जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

किन्नर के जीजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार: बताया जाता है कि उसके जीजा ने शराब पी थी. इसी आरोप में पुलिस ने उसके जीजा को गिरफ्तार किया है. किन्नरों ने बताया कि यारपुर मुसहरी मे खुलेआम शराब बनाई जाती है. जबकि यहां पर पुलिस आम लोगों को बेवजह परेशान करती है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details