पटना: कुख्यात अपराधी अमन तिवारी को बाढ़ पुलिस ने कोर्ट से 24 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है. अपराधी अमन तिवारी से पूछताछ में बाढ़ क्षेत्र में हुए कई मामलों का उद्भेदन हो सकता है. बाढ़ पुलिस को शक है कि फुलेश्वर पेट्रोल पंप लूट कांड एवं शहरी के पास हुए हत्या में अमन तिवारी का ही हाथ है.
पटना पुलिस ने कुख्यात अपराधी को लिया रिमांड पर, कई मामलों में हो सकता है खुलासा - infamous criminal
कुख्यात अपराधी अमन तिवारी को बाढ़ पुलिस ने कोर्ट से 24 घंटे के लिए रिमांड पर लिया है. अमन तिवारी पर कई मामले में खुलासा कर सकता है.
कुख्यात अपराधी का रहा है अपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस के मुताबिक, अमन तिवारी पंडारक थाना क्षेत्र का रहने वाला है. अमन तिवारी का पहले से ही अपराधिक रिकॉर्ड रहा है. अमन तिवारी कुछ दिन पहले शास्त्री नगर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया था. जिसके बाद पुलिस ने कोर्ट से अनुमति प्राप्त कर रिमांड पर बाढ़ थाने लाई है.
हत्या और लूट का मामला
बाढ़ थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि पंडारक थाना क्षेत्र के रहने वाले अमन तिवारी को बाढ़ कोर्ट से रिमांड में लिया गया है. पटना के बेउर जेल से इसे लाया गया है. उससे आज पूछताछ की जाएगी. हत्या और लूट में अमन तिवारी पर शक है.