बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना : NRI डॉक्टर के घर पर दबंगो ने जमाया था कब्जा, 6 गिरफ्तार - crime news

पटना के रिहायशी इलाका बोरिंग रोड स्थित एसकेपुरी में एनआरआई डॉक्टर डी सिंह के मकान पर अवैध कब्जा किया गया था. परिजनों के शिकायत के बाद हाईप्रोफाइल मामले में पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

सिटी एसपी

By

Published : Jul 8, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 7:57 AM IST

पटना:पटना पुलिस ने एनआरआईहाईप्रोफाइल मामले में बड़ी कार्रवाई की है. बोरिंग रोड स्थित एसके पुरी मोहल्ले में एनआरआई डॉक्टर डी सिंह के मकान पर दबंगो ने अवैध कब्जा कर लिया था. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

दबंगो की गिरफ्तारी की जानकारी देते सिटी एसपी

इस मामले में पटना सिटी एसपी (वेस्ट) अभिनव कुमार ने बताया कि 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डॉक्टर के परिजनों ने मकान पर अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज करायी थी. जिस पर पुलिस के तरफ से कार्रवाई की गई है.

परिजनों के शिकायत पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
परिजनों ने शिकायत में कहा था कि मकान पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है. दबंगों ने मकान में कार्यरत गार्ड को पीटकर भगा दिया था. सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मकान परिजनों के हवाले फिर से कर दिया गया है. सिटी एसपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुछ बरामदगी नहीं हुई है लेकिन मकान पर से अवैध कब्जा को खाली करा दिया गया है. गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व राजधानी पटना में मामला हाईप्रोफाइल मामला बन गया था.

Last Updated : Jul 8, 2019, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details