बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मोबाइल टावर चोरी मामला, एएसपी बोली- जांच हो रही है, जल्द होगा खुलासा

पटना में चोरों ने मोबाइल टावर की चोरी (Mobile Tower Stolen From Gardanibagh) के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है. एएसपी ने मामले की जांच की बात कही. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में मोबाइल टावर चोरी मामला
पटना में मोबाइल टावर चोरी मामला

By

Published : Dec 3, 2022, 10:53 PM IST

पटना: बिहार में हर तरह की चोरी संभव है. चाहे वो लोहे के पुल की चोरी हो या रेल के इंजन की चोरी. अब बिहार में ऐसे चीज की चोरी हुई है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. ये चोरी कहीं और नहीं राजधानी पटना में हुई है और वह भी मोबाइल टावर की चोरी (Mobile Tower Theft In Patna) हुई है. घटना के उजागर होने के बाद पटना पुलिस भी सकते में है और मामले की छानबीन में जुट गई है. पूरा मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के कच्ची तलाक इलाका का है.

ये भी पढ़ें-बिहार में ये कैसा बहार है! चोरों ने फिर की पुल की चोरी, ब्रिज का 70% हिस्सा काटकर ले गए

"मोबाइल टावर की चोरी मामले में एफआईआर दर्ज है. मामले की पुलिस टीम जांच कर रही है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि मामला चोरी का है या कोई अन्य कारण है."काम्या मिश्रा, एएसपी पटना

गर्दनीबाग से टावर गायब: जानकारी के अनुसार गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के कच्ची तलाक इलाका में खाली पड़ी एक जमीन पर एयरसेल का टावर लगा हुआ था. कई महीनों से इस मोबाइल कंपनी के टावर का किराया जमीन मालिक को नहीं चुकाया गया था. शनिवार को 10 से 15 की संख्या में पहुंचे कुछ लोगों ने जमीन मालिक से कहा अब वह टावर का किराया नहीं चुका सकते, इसलिए वह टावर खोल कर ले जा रहे हैं.

अधिकारी बनकर चोरों ने टावर चुराया:अधिकारी बनकर आए अपराधियों ने मोबाइल टावर उखाड़ कर ले गये. इस घटना को लेकर गर्दनीबाग थाना में मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में लिखा गया है कि कुछ लोग जमीन पर लगे एयरसेल के मोबाइल टावर पर पहुंचे और अपने आप को मोबाइल कंपनी का अधिकारी बताया और मोबाइल का टावर का किराया ना चुकाने की बातें कहकर टावर खोलकर फरार हो गये.

मामला उजागर होने के बाद जांच में जुटी पुलिस: बताया जाता है कि टावर ले जाने के बाद जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि कंपनी ने किसी अधिकारी को नहीं भेजा था. बल्कि खुद को अधिकारी बताकर मोबाइल टावर खोलने वाले लोग चोर थे, जिन्होंने पूरे मोबाइल टावर की चोरी कर ली. हालांकि मामला संज्ञान में आते हीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-बिहार में फिर हुई पुल की चोरी, बांका के कांवरिया ब्रिज का 70% हिस्सा गैस कटर से काटकर ले गए चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details