बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर पटना पुलिस ने बढ़ाई सख्ती, लोगों को मास्क पहनने की दी हिदायत - पटना में रोको टोको अभियान

पटना के तमाम चौक चौराहों पर मौजूद पुलिसकर्मी बेवजह घरों से निकल रहे लोगों को रोक रहे हैं. वहीं, बिना मास्क के निकलने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

patna
patna

By

Published : Jul 16, 2020, 4:52 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 3:31 PM IST

पटना:कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में तेजी से अपने पांव पसार रहा है. संक्रमण के रोकथाम के लिए बिहार सरकार ने 31 जुलाई तक फिर से पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू किया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस कर्मी लगातार अभियान चला रहे हैं. राजधानी पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए लोगों के बीच मास्क लगाने को लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं.

राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की वजह से रोजाना नए कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं. कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए अब पुलिस सख्ती के साथ-साथ लोगों को जागरूक कर रही है. पटना पुलिस, पटना ट्रैफिक पुलिस के जवान और अधिकारी सड़कों पर उतर कर सड़कों पर निकलने वाले लोगों को मास्क के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

इनकम टैक्स चौराहा पर अभियान चलाती पुलिस

गुरुवार को राजधानी स्थिति इनकम टैक्स चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के जवान बिना मास्क लगाए व्यक्तियों के बीच रोको टोको अभियान चला रहे हैं. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों को रोककर मास्क के उपयोग को लेकर जागरूक कर रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

31 जुलाई तक लागू है लाॉकडाउन
बता दें कि बिहार सरकार और गृह विभाग ने कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक संपूर्ण लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है. ताकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके. खासकर, पटना में बिगड़ रहे हालात के बीच पुलिसकर्मी सख्ती से नियमों का पालन करा रहे हैं. वहीं, लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक कर रहे हैं.

ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी
Last Updated : Jul 22, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details