पटना:कोरोना वायरस का संक्रमण बिहार में तेजी से अपने पांव पसार रहा है. संक्रमण के रोकथाम के लिए बिहार सरकार ने 31 जुलाई तक फिर से पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू किया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस कर्मी लगातार अभियान चला रहे हैं. राजधानी पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी बिना मास्क लगाए लोगों के बीच मास्क लगाने को लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं.
राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण की वजह से रोजाना नए कंटेनमेंट जोन बन रहे हैं. कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए अब पुलिस सख्ती के साथ-साथ लोगों को जागरूक कर रही है. पटना पुलिस, पटना ट्रैफिक पुलिस के जवान और अधिकारी सड़कों पर उतर कर सड़कों पर निकलने वाले लोगों को मास्क के प्रति जागरूक कर रहे हैं.