पटना: राजधानी पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने शुक्रवार 22 सितंबर को पटना के कई थानेदारों को लाइन हाजिर किया है. वहीं कई नए इंस्पेक्टर को पटना के विभिन्न थानों में पदस्थापित किया गया है. इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार को पुनपुन थाना से बदलकर पालीगंज थाना अध्यक्ष बनाया गया है. अथमल गोला के थानाअध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को दीदारगंज थाना अध्यक्ष बनाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Operation Muskaan: पटना पुलिस ने 100 लोगों को ढूंढकर दिया मोबाइल, सभी के चेहरों पर थी मुस्कुराहट
बुद्ध कॉलोनी की थाना अध्यक्ष बनीं पिंकीः पिंकी प्रसाद जो कृष्णपुरी में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थीं, उन्हें इंस्पेक्टर बनाकर बुद्ध कॉलोनी थाना अध्यक्ष बनाया गया है. विमलेंदु कुमार जो कदम कुआं थानाअध्यक्ष थे उन्हें पाटलिपुत्र थाना अध्यक्ष बनाया गया है. प्रभा कुमारी जो नेउरा थाना अध्यक्ष थीं, उन्हें महिला थाना दिया गया है. वहीं नागमणि जो शास्त्री नगर में सब इंस्पेक्टर के पद पर थे उन्हें इंस्पेक्टर बनाकर सुल्तानगंज थाना अध्यक्ष बनाया गया है.
अनिरुद्ध को पटना सिटी चौक थाना की जिम्मेवारीः कुंदन कुमार सिंह जो पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे उन्हें थानाध्यक्ष कदमकुआं बनाया गया है. सुमन कुमार जो सब इंस्पेक्टर कंकड़बाग में पदस्थापित थे उन्हें प्रमोशन देकर रामकृष्ण नगर थानाअध्यक्ष बनाया गया है. सत्येंद्र कुमार थानाअध्यक्ष धनरूआ को मालसलामी का थानाअध्यक्ष बनाया गया है. धर्मेंद्र कुमार थाना अध्यक्ष मेहंदी गंज को थाना अध्यक्ष शास्त्री नगर बनाया गया है. अनिरुद्ध कुमार घोसवरी थानाअध्यक्ष को पटना सिटी चौक थाना अध्यक्ष बनाया गया है.
11 थाना अध्यक्ष पुलिस केंद्र हाजिरः एसएसपी ने पटना पुलिस केंद्र हाजिरश्रीकांत कुमार सब इंस्पेक्टर जक्कनपुर को प्रमोशन देकर थानाअध्यक्ष मेहंदी गंज बनाया गया है. विजय कुमार गुप्ता थाना अध्यक्ष पालीगंज को पटना पुलिस लाइन तथा चेतनानंद झा, निहार भूषण, सत्येंद्र कुमार शाही, किशोरी सहचारी, शेर सिंह यादव, जहांगीर आलम खान, प्रमोद कुमार, रमाशंकर सिंह, गौरी शंकर गुप्ता तथा विजय कुमार गुप्ता इन सभी को पटना पुलिस लाइन हाजिर किया गया है. 94 बैच के 11 थाना अध्यक्षों को एसएसपी ने पटना पुलिस केंद्र हाजिर किया है.