बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में युवतियों को ब्लैकमेल कर कराया जाता था देह व्यापार, पुलिस ने 3 लड़कियों का किया रेस्क्यू - etv bharat news

राजधानी पटना में देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया है. पुलिस ने छापेमारी कर एक अपार्टमेंट से 3 युवतियों को रेस्क्यू किया है. वहीं, ब्लैकमेल कर देह व्यापार कराने वाली दो महिलाओं और 3 युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Police Raid in Patna
एएसपी काम्या मिश्रा

By

Published : Mar 6, 2022, 9:32 PM IST

पटना:राजधानी पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के जगदेव पथ के एक अपार्टमेंट में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ (Sex Racket in Patna) किया गया है. इस मामले में एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 3 युवक और 3 युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. वहीं, मौके से दो अधेड़ उम्र की महिलाओं को भी बरामद किया गया है. जो ब्लैकमेल कर युवतियों से देह व्यापार (Prostitution in Patna) कराती थी. युवतियों के विरोध करने पर उनका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देती थी. जिससे मजबूरन पीड़ितों को उनकी बात माननी पड़ती थी.

ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम के जरिए रैकेट के चंगुल में फंसी जमुई की दो युवती, पुलिस ने कानपुर से किया बरामद

इस पूरे मामले में एसपी काम्या मिश्रा ने बताया की बिहार शरीफ के एक होटल में डांसर का काम करने वाली एक युवती को डांस पार्टी में नशे की दवा खिलाकर बबिता नाम की एक महिला ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था. जिसको वायरल करने की धमकी देकर बिहार शरीफ की इस डांसर से बबिता देह व्यापार का धंधा करवाती रही. इस दौरान पीड़िता की मुलाकात सुमन नाम की महिला से हुई. सुमन ने ज्यादा पैसे कमाने की बात कहकर युवती को देह व्यपार के लिए पटना भेज दिया. जहां अंकित ग्राहकों की व्यवस्था करता था. और पिछले 1 महीने से जबरन इन युवतियों से वीडियो के आधार पर अंकित देह व्यापार का धंधा करवाता था. रेस्क्यू की गई युवतियों की तबियत काफी खराब है.

उन्होंने बताया कि होटल के कमरे और हिरासत में लिए गए युवकों के पास से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान के साथ जोशवर्धक और गर्भनिरोधक दवाइयां भी बरामद की गयी हैं. छापेमारी में अंकित कुमार, धनंजय गिरी, गुड्डु कुरैशी, सुमन देवी और शिफानी देवी को गिरफ्तार किया गया है. इसमें मुख्य आरोपी अंकित कुमार है. वहीं, दोनों महिलाओं लड़कियों को टारगेट करती थी और उन्हें पैसे का प्रलोभन देकर गलत काम करवाती थी. छापेमारी के दौरान रेस्क्यू की गयी लड़कियां पुलिस टीम को देखकर रोने लगी और उन्होंने अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में बताया. लड़कियों ने बताया कि उनको ब्लैकमेल कर जबरन देह व्यापार करवाया जाता था. इसके अलावा फेक आईडी पर OYO होटल बुक कराकर गलत काम किया जाता था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और होटलों का सत्यापन कर रही है ताकि इसमें शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके.

ये भी पढ़ें- बोधगया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, शहर के कई सफेदपोश और डॉक्टर धंधे में शामिल

बता दें कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को जानकारी मिली की बोरिंग रोड और पाटलिपुत्रा इलाके के oyo रूम का इस्तेमाल किया जाता था. जिसमें यह गिरोह देह व्यापार का धंधा चलाता था और मोबाइल पर वाट्सअप के जरिये कस्टमर से इनकी डील होती थी. इसकी जानकारी लगने के बाद पुलिस कई होटलों में छापेमारी कर रही है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details