बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तस्करी का गढ़ बना रायबाग इलाके का मकान, छापे में 49 kg गांजा, 45000 कैश बरामद - ganja smuggling news

पटना (Patna Crime News) के दीदारगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर 49 किलो गांजा के साथ ही 45 हजार रुपये बरामद किए हैं. हालांकि छापेमारी के दौरान मकान मालिक भागने में कामयाब रहा.

Ganja Recovered In Bihar
Ganja Recovered In Bihar

By

Published : Aug 9, 2021, 3:45 PM IST

पटना: बिहार में शराब और मादक पदार्थों की तस्करी(Ganja Smuggling) रोकने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी के तहत राजधानी (Patna Crime News) के दीदारगंज थाना क्षेत्र (Didarganj Police Station) के रायबाग इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक मकान में छापामारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 49 किलो गांजा (Ganja Seized In Patna) के साथ 45 हजार नकद बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-बिहार से दिल्ली जाकर करते थे गांजा की सप्लाई, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन आरोपी

छापेमारी के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. रेड के बाद मकान को सील कर दिया है. आस पास के लोगों से भी इस पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. राजधानी में मादक पदार्थों की तस्करी पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है. पुलिस हर हाल में इसे जड़ से खत्म करने के लिए कटिबद्ध है.

बताया जा रहा है कि बरामद गांजे की कीमत पांच लाख रुपये से ज्यादा है. गांजा के साथ साथ पुलिस ने 45 हजार नकद भी बरामद किया है. मकान शंभु सिंह नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है. कितना बड़ा रैकेट इससे जुड़ा है पुलिस इसकी जांच में भी जुटी है. साथ ही पुलिस यह भी जांच रही है कि कब से यहां यह गोरखधंधा चल रहा था.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद एक टीम का गठन किया गया और शंभु सिंह के मकान में छापेमारी की गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. जैसे ही पुलिस टीम मकान में छापा मारने पहुंची हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान फरार मकान मालिक की तलाश में भी पुलिस जुटी है.

यह भी पढ़ें-पौधों की आड़ में करोड़ों के गांजे की तस्करी, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-Nawada Crime News: प्याज लदे ट्रक में मिला डेढ़ करोड़ का गांजा, 2 तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-कैमूर : पहाड़ पर 'कुत्तों की फौज', अंदर चलता था 'मौत' का कारोबार

ABOUT THE AUTHOR

...view details