बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: पुलिस इस तरह लाई 24 लोगों के चेहरे पर मुस्कान, जानिए क्या है वजह

पटना पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लूटे और छीने गए करीब लाखों रुपये के 24 मोबाइल फोन्स बरामद कर लिया है. इसके बाद पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने इस मोबाइल फोन्स को मोबाइल मालिकों को बुलाकर लौटा दिया. पढे़ं पूरी खबर...

पटना पुलिस ने खोए हुए 24 मोबाइल फोन लौटाए
पटना पुलिस ने खोए हुए 24 मोबाइल फोन लौटाए

By

Published : May 30, 2023, 9:03 PM IST

पटना पुलिस ने खोए हुए 24 मोबाइल फोन लौटाए

पटना: जिले में लगातार हो रही लूट और छिनतई की घटनाओं की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद कार्रवाई करते हुए लूटे गए फोन को बरामद (Stolen Phones Recovered) किया है. फोन मिलने के बाद पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने खुद उन मोबाइल फोन्स को उनके मालिकों को थाना बुलाकर लौटा दिया. इससे लोग काफी खुश दिखे और पुलिस को धन्यवाद दिया. दरअसल, पटना पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूट, चोरी और छिनतई के 24 एंड्रॉयड फोन को बरामद किया है. इन मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद मोबाइल मालिकों को बुलाकर सिटी एसपी ने वापस लौटा दिया.

ये भी पढ़ें:कैमूर पुलिस ने खोए हुए 60 मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को लौटाया

24 एंड्रॉयड फोन को मालिकों को लौटाया :खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए एसपी ने ऑपरेशन मुस्कान चलाया. जिसके तहत लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया जाएगा. इसमें पुलिस के द्वारा कई टीमें गठित की गई है. जो सिर्फ स्नैचिंग हुए मोबाइल को रिकवरी करने का काम करता है. इसी टीम के द्वारा दीघा थाने में 24 मोबाइल और एक टैब बरामद किया गया है. जिन लोगों का मोबाइल था, उन्हें बुलाकर पटना के सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा ने उन लोगों को दिया. जिसके बाद उन लोगों के चेहरे पर काफी मुस्कान देखी गई.

"पटना पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से लूट, चोरी और छिनतई के 24 एंड्रॉयड फोन को बरामद किया है. इन मोबाइल फोन की बरामदगी के बाद मोबाइल मालिकों को बुलाकर उन्हें वापस लौटा दिया.जिसके बाद उन लोगों के चेहरे पर काफी मुस्कान देखी गई."-वैभव शर्मा, सिटी एसपी, मध्य पटना

'लोगों को पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े':पटना सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा ने बताया कि अगर किसी का मोबाइल खो जाता है तो वह काफी निराश हो जाता है. उसमें उसके कई उपयोगी डाटा भी चला जाता है. जिससे वह और निराश हो जाता है लेकिन अब पटना पुलिस के द्वारा यह पहल की जा रही है कि खोए हुए मोबाइल लोगों को वापस किया जाए। स्नैचिंग किया हुआ मोबाइल लोगों को वापस किया जाए जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ सके और लोगों को पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं पर भी रोक लगाने के लिए लगातार पुलिस के द्वारा काम किया जा रहा है.

मैं बहुत खुश हूं:मोबाइल पाने वाली संगीता ने बताया कि मुझे पटना पुलिस पर पूरा विश्वास है और आज मैं बहुत खुश हूं अपनी खोई हुई मोबाइल पाकर तो वही अजय ने बताया कि मुझे उम्मीद ही नहीं थी कि मेरा मोबाइल मिलेगा लेकिन आज मेरा मोबाइल पटना पुलिस के माध्यम से मिल गया और मैं पटना पुलिस को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details