पटना: सरस्वती पूजा को लेकर पटना पुलिस ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया हैं. इस बार मूर्ति विसर्जन को लेकर पटना के कई घाटों पर कृत्रिम घाटों का निर्माण किया गया है. जहां पर मूर्ति विसर्जन की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं, वहीं, सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण तरह से रोक लगा दी गई है.
पढ़ें:सरस्वती पूजा के पूर्व संध्या पर तैयारी में जुटे में मूर्तिकार, शिक्षण संस्थानों में मचेगी धूम
पूजा पंडालों पर रहेगी नजर
सिटी एसपी विनय तिवारी ने बताया है कि पटना पुलिस की पैनी नजर पटना के सभी सरस्वती पूजा पंडालों पर रहेगी. सरस्वती पूजा के पूर्व राजधानी पटना के तमाम हॉस्टल का जायजा लिया गया है. इन हॉस्टल में रह रहे विद्यार्थियों से खास तौर पर बातचीत किया गया है कि वह शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा का आयोजन कर संपन्न करें.