बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के कई ठिकानों पर पुलिस ने की छापेमारी - पुलिस की छापेमारी

पटना पुलिस ने पिछले दिनों तीन सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया था. ये तीनों पंडारक के ठेकेदार भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. पुलिस पूछताछ में उन लोगों ने कबूल किया कि हत्या की सुपारी अनंत सिंह ने दी थी.

बाढ़ थाना

By

Published : Aug 4, 2019, 7:55 AM IST

पटनाःमोकामा केबाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया के कई ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की है. लल्लू मुखिया के बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग स्थित घर और गोरक्षणी में स्थित पेट्रोल पंप पर हुई छापेमारी को पुलिस ने बेहद गुप्त तरीके से अंजाम दिया.

छापेमारी में बाढ़ सहित कई थानों की पुलिस मौजूद थी. साथ ही गोरखा बटालियन के जवानों को भी रखा गया था. अनंत सिंह के करीबी माने जाने वाले भूषण सिंह के चोन्दी स्थित आवास पर भी पुलिस ने रेड किया. फिलहाल पुलिस अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

पुलिस ने की छापेमारी

क्या है मामला
गौरतलब है कि पटना पुलिस ने पिछले दिनों तीन सुपारी किलर्स को गिरफ्तार किया था. ये तीनों पंडारक के ठेकेदार भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या करने की साजिश रच रहे थे. पुलिस पूछताछ में उन लोगों ने कबूल किया कि हत्या की सुपारी अनंत सिंह ने दी थी. इस गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है.

बढ़ गई है लल्लू मुखिया की परेशानी
सुपारी किलिंग के कबूलनामे और ऑडियो क्लिप के आधार पर अनंत सिंह सहित 8 पर एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें लल्लू मुखिया और भूषण सिंह का भी नाम शामिल है. अनंत सिंह के साथ-साथ लल्लू मुखिया का भी एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. जिसके बाद से इनकी परेशानी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details