पटना: राजधानी पटना के खाजेकलां थाना क्षेत्र के लालटोली इलाके में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है. पुलिस ने शराब के साथ-साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल है.
पटना: पांच घरों में छापा मारकर पुलिस ने बरामद की शराब, 3 महिला तस्कर समेत 5 गिरफ्तार - alchohal ban in bihar
पटना पुलिस ने छापेमारी करते हुए पांच घरों से विदेशी शराब की बरामदगी की है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
खाजेकलां थाना प्रभारी मोहमद सनोवर खान ने बताया कि स्थानीय लोगों से लगातार इस बात की जानकारी मिल रही थी कि लालटोली में धड़ल्ले से शराब बिक रही है. वहीं, सटीक सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया. इसके बाद छापेमारी करते हुए पांच घरों से 93 बोतलें विदेशी शराब बरामद की गई है.इस छापेमारी के साथ कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
महिलाएं बेच रही थीं शराब
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं. तीनों महिलाएं शराब बेचने का काम करती थी. इसके चलते पुलिस को ठोस सुराग नहीं मिल पा रहा था. वहीं, पांच घरों में हुई छापेमारी से इलाके में सनसनी फैल गई.