बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आखिरी सोमवारी पर पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम, पुलिसकर्मियों ने लगाए माता के जयकारे

सावन की आखिरी सोमवारी में राजधानी के छज्जू बाग स्थित पुलिस लाइन के शिव मंदिर में माता के जागरण का कार्यक्रम आयोजन हुआ. वहीं, पूजा में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बाहर से आए कलाकारों ने गीतों से लोगों का समा बांध दिया

शिव मंदिर में माता के जागरण का कार्यक्रम

By

Published : Aug 13, 2019, 9:55 AM IST

पटना:सावन की आखिरी सोमवारी के मौके पर छज्जू बाग स्थित पुलिस लाइन के शिव मंदिर में माता के जागरण का कार्यक्रम रखा गया. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सहित बाकी पुलिसकर्मियों ने धूम-धाम से अंतिम सोमवारी की पूजा को मनाया.

कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देते कलाकार.


हर साल होता रहा है जागरण का आयोजन
बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र कुमार ने बताया कि हर साल वह पुलिस लाइन में सावन की आखिरी सोमवारी पर सभी पुलिसकर्मियों की मदद से माता के जागरण का कार्यक्रम का आयोजन करते है. उन्होंने कहा कि हम सभी और जो भी प्रशासनिक पदाधिकारी हैं. वे अपने परिवार को छोड़कर ड्यूटी पर शिद्दत से अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के मौकों पर हम सभी पुलिसकर्मी ईश्वर के प्रति अपनी आराधना प्रकट करते हैं.

माता के जागरण में मौजूद पुलिसकर्मी.


कलाकारों ने गीतों से झूमाया
राज्य के बाहर से आए बड़े कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति कर भक्तों को को खूब झूमाया और उन्हे मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने माता की गीतों की पेशकश की और कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का मन भक्तिमय कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details