पटना : राजधानी पटना में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर पटना जिला प्रशासन ने चिंता जाहिर की है. पटना प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों के साथ 5 दिसंबर के हिंदी भवन सभागार में एक बैठक की थी. इस बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई. नाईट पेट्रोलिंग को तेज करने के लिए पटना प्रशासन ने बिहार पुलिस को आदेश भी दिए गये. इस बाबत, ईटीवी भारत ने बैठक के बाद ग्राउंड पर इन निर्देशों को क्या असर हुआ, इसकी पड़ताल की.
पटना प्रशासन ने आदेश दिया था कि शहर के गली, चौक-चौराहों पर पैदल गश्ती की साथ-साथ साइकिल गश्ती सुनिश्चित करायी जाए. ये आदेश पटना पटना प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने दिए थे. इसके बाद आदेशों का किस तरह पालन किया जा रहा है. इसकी तस्दीक ईटीवी भारत संवाददाता नीरज त्रिपाठी ने रात के अंधेरे में की.
नाईट शिफ्ट, कोहरा और बिहार पुलिस
ईटीवी भारत की टीम ने देर रात जब पटना के चौक चौराहों के साथ-साथ गली में पड़ताल शुरू की तो पटना के कई चौक चौराहों पर पटना पुलिस के साथ जवान मुस्तैदी के साथ अपने ड्यूटी निभाते नजर आए. वहीं, पटना की गली कूचे में पुलिस के जवान हाथों में टॉर्च लेकर मुस्तैदी के साथ गश्त करते देखें गए.
ईटीवी रिपोर्टर ने रात के 1 बजे दीघा थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ से ग्राउंड रियलिटी टेस्ट शुरू किया. यहां बिहार पुलिस के जवान फुर्ती के साथ ड्यूटी करते दिखाई दिए. जवान मुस्तैदी के साथ यहां से गुजरने वाले वाहन पर अपनी पैनी नजर रखे हुए थे.