बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर सड़क पर निगरानी कर रही पटना पुलिस, 2 जून से मिलेगी थोड़ी छूट - लॉकडाउन

पटना पुलिस लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सड़क पर निगरानी कर रही है. लोग अनावश्यक रूप से घर से नहीं निकले इसको लेकर पुलिस 'रोको-टोको अभियान' भी चला रही है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 1, 2021, 8:39 PM IST

पटना:बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर से लॉकडाउन को 8 जून तक बढ़ा दिया गया है. लेकिन उसमें कुछ व्यापार में छूट दी गयी है और सरकारी दफ्तर को भी एक तिहाई स्टाफ के साथ खोला जाना है. मंगलवार को भी सड़क पर पटना पुलिस लॉकडाउन को सफल बनाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें-जमुई में पुलिस ने चलाया रोको-टोको अभियान, 10 बाइक जब्त

रोको टोको अभियान
2 जून से लॉकडाउन में रियायत भी मिलने वाली है. इसको लेकर स्थानीय लोग भी खुश हैं. शहर के चेक पोस्ट पर पुलिस आने जाने वाले लोगों से लगातार पूछताछ करते नजर आ रही है. अभी भी लोग अनावश्यक रूप से घर से नहीं निकले इसको लेकर पटना पुलिस रोको टोको अभियान भी चला रही है.

2 बजे तक खुली रहेंगी दुकाने
पुनाईचक के निकेत कुमार का कहना है कि दुकानें 2 बजे तक खुले रहेंगे. जिसमें काफी राहत मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक बात और लोगों को ध्यान रखना होगा कि अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है. कुल मिलाकर देखें तो सरकारी कार्यालय खुलने से जरूर सड़क पर भीड़ दिखेगी. लेकिन पटना पुलिस चेक पोस्ट लगाकर लोगो को पूछताछ करने का अभियान लागातर जारी रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details