पटना: राजधानी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले नवीन पुलिस केंद्र (पुलिस लाइन) कैंपस के अंदर अचानक आग की लपटें उठने लगी. देखते ही देखते आग की लपटों ने भयानक रूप ले लिया. आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही पुलिस लाइन के अंदर कई धमाकों केआवाज सुनाई देने लगे. वहीं, अगलगी की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई. दमकल की करीब 7 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: पटना के एक गोदाम में लगी आग, मौके पार तीन दमकल पहुंची