पटना: राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे दरोगा भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां बरसाई हैं. दरअसल, 22 दिसंबर 2019 को हुई दरोगा भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग और इस परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर एक बार फिर अभ्यर्थी सड़क पर उतरे थे.
बुधवार को अभ्यर्थियों ने पटना के साइंस कॉलेज से राजभवन तक मार्च निकाला. सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने पटना के डाकबंगला चौराहे पर पर जमकर हंगामा प्रदर्शन किया. उनके हंगामा और प्रदर्शन के कारण पटना के डाकबंगला चौराहे पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई. कई बार जिला प्रशासन की चेतावनी बावजूद लगातार प्रदर्शनकारी दरोगा अभ्यर्थी अपनी मांगों के समर्थन में हल्ला बोल करते रहे. इसके बाद पुलिस ने उन्हें लाठी चार्ज कर खदेड़ लिया.
पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट अभ्यर्थियों ने किया हल्ला बोल
13 फरवरी को भी अपनी मांगों के समर्थन में पटना के जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन कर चुके हैं. उस दौरान भी दरोगा अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई थी. इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद दरोगा अभ्यर्थियों ने भी पुलिस बल पर जमकर ईंट-पत्थर चलाये थे. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट भी आई. एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर पटना के डाकबंगला चौराहे पर जुटे सैकड़ों की संख्या में दरोगा अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया है.
बूट पॉलिश किट लेकर किया प्रदर्शन
डाकबंगला चौराहे पर अपने हाथों में बूट पॉलिश करने वाले ब्रश लेकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रगान गाकर और हाथों में बूट पॉलिश का ब्रश लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कितनी पढ़ाई-लिखाई करने के बावजूद उन्हें नौकरियां नहीं मिल रही है. जिस नौकरी की वह तैयारी कर रहे थे. उसके पेपर लीक हो जाने के कारण उन्हें इस परीक्षा में सफलता नहीं मिली. इसी कारण आज यह स्थिति आ गई है कि बूट पॉलिश करने के अलावा कोई धंधा नहीं बचा.
अभ्यर्थियों पर दर्ज होगी एफआईआर
मौके पर मौजूद पुलिस दल के साथ पहुंचे पटना सदर के मजिस्ट्रेट एमएच खान ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की वजह से डाक बंगला चौराहे पर यातायात काफी देर से बाधित हो गया था. इसीलिए प्रदर्शन कर रहे हैं तीन प्रदर्शनकारियों को फिलहाल हिरासत में लिया गया. बिना इजाजत के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शन करने के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में इस प्रदर्शन में मौजूद प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थी