पटना:एसटीईटी 2019 के क्वालिफाइड अभ्यर्थियों (Qualified candidates of STET 2019) ने पटना सचिवालय के अंदर जमकर हंगामा और प्रदर्शन (Protest in Patna Secretariat) किया. गार्ड के रोकने के बावजूद दरवाजे को धक्का देते हुए सैकड़ों अभ्यर्थी सचिवालय परिसर के अंदर घुस गए. प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने सचिवालय परिसर के अंदर आनंद किशोर के पुतले का दहन किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थियों को जमीन पर घसीटते हुए बाहर निकाला और उन पर जमकर लाठियां चटकाईं.
इसे भी पढ़ें: 2019 में पास STET अभ्यर्थियों का BSEB के सामने प्रदर्शन- 'हर हाल में चाहिए सर्टिफिकेट और नियुक्ति'
एसटीईटी 2019 के क्वालिफाइड अभ्यर्थियों का कहना है कि एचटीईटी 2019 में 80402 अभ्यर्थी क्वालीफाइड हुए हैं, जिसके बाद शिक्षा मंत्री विजय चौधरी और आनंद किशोर ने कहा था कि सभी अभ्यर्थी क्वालिफाइड किए जाएंगे, लेकिन आज तक इस मामले पर विभाग ने संज्ञान नहीं लिया और गुरुवार को इसी कड़ी में पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी देखते ही देखते सचिवालय परिसर में घुस गए और आनंद किशोर का पुतला जलाने लगे. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने सचिवालय परिसर के अंदर प्रदर्शन जारी रखा.
इसे भी पढ़ें: STET अभ्यर्थियों को कब मिलेगा सर्टिफिकेट.. शिक्षा विभाग और बिहार बोर्ड के जवाब का अभ्यर्थी कर रहे हैं इंतजार