पटनाःदारोगा परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर दारोगा अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बिहार बंद बुलाया था. इसी क्रम में राजधानी पटना में साइंस कॉलेज से सैकड़ों की संख्या में निकले अभ्यर्थियों ने इलाके में खुली दुकानों को जबरन बंद करवाया. वहीं, अभ्यर्थी धीरे-धीरे मछुआ टोली होते हुए पटना के गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पहुंचे. जहां मौजूद पुलिस बल ने आक्रोशित छात्रों पर जमकर लाठियां चटकाई. इस घटना में कई पुलिसकर्मियों के साथ अभ्यर्थी भी घायल हुए हैं.
जेपी गोलंबर पर मौजूद पुलिस बल ने आक्रोशित अभ्यर्थियों को समझाने का हर संभव प्रयास किया. हालांकि, आक्रोशित अभ्यर्थी लगातार प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर प्रदर्शन करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने उन्हें कई बार चेतावनी दी. बावजूद इसके प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने पहले आक्रोशित प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन का प्रयोग किया.