बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महापर्व छठ को लेकर पुलिस की घाटों पर पैनी निगाह - Police imposed barricades on the ghats of Patna

महापर्व छठ को लेकर पटना पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. घाटों पर पुलिस निगरानी के लिए बैरिकेडिंग लगा कर हर आने जाने वाले लोगों की तलाशी कर रही है.

पटना
घाटों का निरीक्षण करते पुलिस बल

By

Published : Nov 17, 2020, 4:51 PM IST

Updated : Dec 15, 2020, 5:54 PM IST

पटना: कोरोना वैश्विक माहामारी के बीच लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ नहाय खाय के साथ 18 नवंबर से शुरू हो रहा है. 19 नवंबर को खरना पूजा, 20 नवंबर को छठ व्रती अस्ताचलगामी (डूबते हुए सूर्य ) को पहला अर्घ्य देंगी. 21 नवंबर को उदयगामी सूर्य (उगते हुए सूर्य) को अर्घ्य देने के साथ यह महापर्व संपन्न हो जाएगा. जिस कारण पटना पुलिस अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है.

लोक आस्था के महापर्व में घाटों पर आने वाले व्रती और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार कि कोई असुविधा ना हो. घाटों पर आने वाले व्रतियों के सामान पर चोर अपने हाथ साफ ना कर सके. इसके मद्देनजर पटना पुलिस मुस्तैदी के साथ घाटों की सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

को लेकर पुलिस की घाटों पर पैनी निगाह

पटना के गांधी घाट पर मौजूद पटना पुलिस की टीम घाट के बाहर और घाट के अंदर मुस्तैदी के साथ संदिग्ध वस्तुओं की जांच कर रही हैं. तो वहीं, घाटों पर लगाए गए बैरिकेडिंग के बाहर कोई ना जाए इसको लेकर मुस्तैदी के साथ घाटों पर ड्यूटी करती नजर आ रही है.

गांधी घाट पर मौजूद पीरबहोर थाने के दारोगा एस के झा कहते हैं कि घाटों पर आने वाले अवांछित तत्व चोर, पॉकेटमार व्रतियों और घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के सामानों पर लेकर ना भागे इसको लेकर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए हैं. तो दूसरी ओर घाटों पर मौजूद पटना पुलिस के जवान गंगाजल लेने आने वाले श्रद्धालु गहरे पानी में न उतरे इसका भी खास ख्याल रख रहे है.

स्टोरी हाईलाइट

  • 18 नवंबर को नहाय खाय के साथ महापर्व छठ की शुरुआत
  • 19 नवंबर को खरना पूजा
  • 20 नवंबर को संध्या अर्घ्य (अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य)
  • 21 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य (उदयगामी सूर्य को अर्घ्य)
  • महापर्व को लेकर घाटों पर जिला पुलिस की पैनी निगाह
  • पटना के घाटों पर पुलिस ने लगाया बैरिकेडिंग
  • चोरों. पॉकेटमारों पर पुलिस रखेगी नजर
  • घाट पर पुलिस कर रही संदिग्ध वस्तुओं की जांच
Last Updated : Dec 15, 2020, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details