बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस ने 20 दिन के अंदर लूट की गुत्थी सुलझाई, 4 अपराधी गिरफ्तार - पटना एसएसपी

पटना पुलिस ने 20 दिन के अंदर लूट की गुत्थी सुलझाई. पटना एससपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी से 2 लाख 81 हजार नकद, बाइक और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

robbery case
चार अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2020, 9:44 PM IST

पटना: बीते 17 अगस्त को लूट मामले में पटना पुलिस ने गुत्थी सुलझा दी है. एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फेस के दौरान कहा कि 20 दिनों के अंदर चार आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से नकद, दो जिंदा कारतूस और लोहे के रॉड को बरामद किया है.

लूटकांड का खुलासा

लूटकांड मामले में पटना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, अब जाकर सफलता मिली है. इस लूट की सारी योजना और षड्यंत्र कर्मियों द्वारा किया गया था. जिसका खुलासा पटना एसएसपी ने की. उन्होंने बताया कि लगभग 20 दिनों के अंदर पटना पुलिस को सफलता हाथ लगी है. इस कार्रवाई में लूट के अंजाम देने वाले चार आरोपी को नकद के साथ गिरफ्तार किया है.

अपराधी कई घटनाओं दे चुके अंजाम

पटना एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी से 2 लाख 81 हजार नकद, बाइक और दो जिंदा कारतूस बरामद की है. इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बहादूर थाना और कुआं थाना क्षेत्र के रहने वाले है. फिलहाल अपराधियों की एक्सेस खांगलने में लगी है. ये अपराधी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details