बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: नौकरानी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी JE और उसकी पत्नी गिरफ्तार - Patna police exposed maid murder case

पटना पुलिस ने नौकरानी हत्याकांड का खुलासा (Patna police exposed maid murder case) कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी रेलवे जेई को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म नहीं कबूला है. पढ़ें पूरी खबर..

एएसपी संदीप सिंह
एएसपी संदीप सिंह

By

Published : May 22, 2022, 11:36 AM IST

पटना:राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के साउथ चित्रगुप्त नगर इलाके में बीते 16-17 मई की रात रेलवे के जेई ने अपनी नौकरानी की हत्या (Railway JE Murdered Her HouseMaid In Patna) कर उसे अपने बालकनी में टांग दिया था. ताकि पुलिस को घटना आत्महत्या का लग सके. जांच के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. जेई ने गला घोंटकर नौकरानी की हत्या की है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद वह पटना से फरार हो गया. पुलिस ने उसे उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-पटना में नौकरानी की हत्या मामले में रेलवे जेई को जमुई से किया गया गिरफ्तार

नौकरानी हत्याकांड का खुलासा: पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी संदीप सिंह ने बताया की हरे कृष्ण मुरारी दानापुर रेल मंडल में जूनियर इंजीनियर के पद पर पदस्थापित है और उसकी पत्नी रागिनी रानी पटना के पीएमसीएच में नर्स के रूप में कार्यरत है. दोनों साउथ चित्रगुप्त नगर में पिछले 3 सालों से किराएदार के रूप में रह रहे हैं. पिछले 5 मई से मृतका समीना खातून नौकरानी के रूप में दंपती के यहां काम करती थी. बच्चा संभालने के साथ-साथ वह घर के दूसरे काम भी करती और घर में रहा करती थी.

पति-पत्नी ने वारदात को दिया अंजाम: किसी बात को लेकर इंजीनियर की पत्नी रागिनी अपनी नौकरानी शमीमा खातून पर खफा रहती थी. पिछले 16-17 मई की रात किसी बात को लेकर इंजीनियर की पत्नी रागिनी और मृतका समीमा खातून के बीच नोकझोंक हो गई. इसी दौरान इंजीनियर की पत्नी ने शमीमा को पकड़कर दीवार की तरफ जोरदार धक्का दे दिया. एएसपी ने बताया कि इंजीनियर की पत्नी के द्वारा दिए गए धक्के के बाद शमीमा दीवार से टकराकर फर्श पर गिर गई. इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोटे आईं.

बालकनी में फंदे से लटका मिला था शव: एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़े शमीमा को हरे कृष्ण मुरारी और रागिनी ने मिलकर उसके गले में दुपट्टे फंसाकर उसका गला गोंटकर उसके शव को बालकनी के रेलिंग में बांधकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. मकान में सीसीटीवी कैमरा लगे होने के कारण शव को ठिकाना लगाने के बजाय आत्महत्या का रूप देने के लिए दंपती ने इस तरह का नाटक रचा. हालांकि, साइंटिफिक तरीके से किए गए अनुसंधान के बाद इस हत्याकांड मामले में रेलवे इंजीनियर और पीएमसीएच में कार्यरत उसकी नर्स पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

किराए पर रह रहा था दंपती: एएसपी ने बताया कि जिस मकान में पिछले 3 वर्षों से यह दंपति रहा करता था. उस मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था और पिछले 3 सालों से यह दंपति इस मकान के तीसरे फ्लोर पर किराएदार के रूप में रहा करता था. 16-17 मई की रात को इस दंपति के द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद शमीमा खातून के शव को ठिकाने लगाने का सोचा. हालांकि, देर रात तीसरे फ्लोर से शव नीचे उतारने के दौरान सीसीटीवी में तस्वीर कैद होने के डर के कारण दंपती ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा: एएसपी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि मृतिका शमीमा के सिर में कई अंदरूनी जख्म पाए जाने के साथ-साथ उसके शरीर पर भी कई जख्मों के निशान पाए गए हैं. उसके बाद पुलिस ने इस मामले में दंपती की खोजबीन शुरू की तो पुलिस को इंजीनियर और उसकी पत्नी के लखीसराय स्थित अपने ससुराल में छुपे होने की जानकारी मिली. पुलिस ने रेलवे इंजीनियर के लखीसराय स्थित ससुराल में देर रात छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने नहीं स्वीकार किया जुर्म: गिरफ्तारी के बाद भी दोनों दंपती ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार नहीं किया है. बावजूद इसके पुलिस रेलवे इंजीनियर और मृतका शमीमा खातून के बीच अंतरंग संबंध के बाद उसके पत्नी को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद इस हत्याकांड को अंजाम देने के बिंदु पर भी अपना अनुसंधान शुरू कर दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details