बिहार

bihar

पटना पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 2 लोग गिरफ्तार

By

Published : Oct 20, 2019, 11:56 PM IST

सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी. जिसके बाद एएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नकली नोट के कई सैंपल बरामद किए हैं.

पटना पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

पटना:खाजेकलां थाना क्षेत्र के चौबा लाल लेन गली में पटना पुलिस ने छापेमारी कर नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. सिटी एसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर पुलिस ने नकली नोट छापने वाली मशीन और कई नकली नोट बरामद किए हैं. इस दौरान पुलिस ने 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि
पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी. जिसके बाद एएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर नकली नोट के कई सैंपल बरामद किए गए. उन्होंने बताया कि सौ, दो सौ, पचास, दस और बीस रुपये के नकली नोट पुलिस ने बरामद किए हैं.

सिटी एसपी जितेंद्र कुमार का बयान

गूगल से सीखते हैं नकली नोट बनाने की कला
जितेंद्र कुमार ने बताया कि ये सभी गिरोह गूगल से नकली नोट बनाने की कला को सीखते हैं. यह गिरोह काफी सतर्क हैं. उन्होंने बताया कि इस कारोबार के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details