पटना:मोकामा के शहरी और ग्रामीण इलाके में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान सैकड़ों लीटर शराब बरामद की गयी और पांच लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.
सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि घोसवरी और मोकामा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी सक्रिय हैं. इस सूचना के बाद बीती रात के अंधेरे में कई थानों की पुलिस के साथ छापामारी की गई. इस दौरान 1000 लीटर से अधिक अर्ध निर्मित शराब को नष्ट किया गया और तैयार शराब को जब्त भी किया गया.