पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शराबबंदी (Prohibition) को लेकर पुलिस को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं. पटना पुलिस (Patna Police) अब इसका गलत फायदा उठाती नजर आ रही है. दरअसल पुलिस एक शादी समारोह (Marriage Ceremony In Patna) में शराब ढूंढती (Liquor Investigation In Patna) हुई पहुंची. इस दौरान महिला पुलिस कर्मी (Search Without Female Constable) के बिना ही पुलिस ने एक-एक कमरे की तलाशी ली. हद तो तब हो गई जब महिलाओं के कमरे में भी पुलिस बेधड़क घुस गई.
यह भी पढ़ें- शराबबंदी पर कांग्रेस का नीतीश सरकार पर तंज, कहा- सभी जानते हैं बिहार पुलिस कितनी ईमानदार
रात का समय, शादी समारोह, जहां बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद होती हैं. इन सबके बावजूद पटना की पुलिस शराब पकड़ने को लेकर इस तरह से बौखला गई है कि महिलाओं के कमरे की तलाशी ली रही है, वो भी बिना महिला पुलिस कर्मी के. यहां तक की दुल्हन के कमरे को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र (Ramkrishna Nagar Police Station) के एक बैंक्वेट हॉल में पुलिस टीम पहुंची थी.
यह भी पढ़ें- Patna Police: शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का हल्ला बोल, मचा हड़कंप
हद तो तब हो गई जब जांच करते करते पुलिसवाले दुल्हन के कमरे में भी घुस गए और वहां भी तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान कई सारे कीमती गहने सहित सारे सामान कमरे में बिखरे पड़े थे और कमरे में दूसरी महिलाएं भी मौजूद थीं. चौंकानेवाली बात यह कि महिलाओं के कमरे की तलाशी ली जाती रही,लेकिन साथ में कोई महिला पुलिसकर्मी नजर नहीं आ रही थी. जब तक पुलिसवाले वहां मौजूद रहे, तब तक वर-वधू दोनों पक्ष के लोगों में टेंशन साफ देखी जा रही थी.
ये भी पढ़ें: एक्सप्रेस ट्रेन के बाथरूम में छिपा रखी थी शराब, पटना जंक्शन GRP ने किया बरामद