पटना:आज 75वां स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) है. पटना ( Patna ) में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पटना पुलिस ( Patna Police ) पूरी तरह से अलर्ट है. इसी कड़ी में शनिवार की देर रात पटना पुलिस की टीम ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र तक के सभी होटलों में चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने होटलों के साथ-साथ ढाबों और संवेदनशील जगहों की भी चेकिंग की.
ये भी पढ़ें:पूर्णियां: 14 अगस्त की मध्यरात्रि को फहराया गया तिरंगा, 74 सालों से जारी है परंपरा
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा की ओर से होटलों, ढाबों और संवेदनशील जगहों की चेकिंग करने के दिशा निर्देश जारी होने के बाद पुलिस देर रात होटलों और ढाबों में चेकिंग करती नजर आई. राजधानी के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से कोतवाली थाना क्षेत्र तक यह अभियान चालाया गया.
इन दोनों थाना क्षेत्र में पड़ने वाले तमाम होटलों के रजिस्टर से लेकर एक-एक कमरों की तलाशी ली गई. इसके साथ ही संवेदनशील स्थलों और वस्तुओं की जांच भी की गई. हालांकि देर रात तक चले इस अभियान में किसी भी होटल से किसी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु बरामद नहीं किया गया.
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर पटना पुलिस को हर वक्त चौकन्ना रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही सभी होटलों, स्थानों और व्यक्तियों के जांच करने के भी दिशा निर्देश जारी किए गए थे. जिसको लेकर पुलिस की टीम शनिवार की देर रात पत्रकार नगर थाना क्षेत्र से लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु और संवेदनशील स्थानों की जांच करते नजर आई.
ये भी पढ़ें:आजादी का जश्न: क्रांतिकारियों की रगों में महेश्वरी देवी अपने नारों से भरती थी जान, गुप्त सूचना पहुंचाने में थी माहिर