बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः चोरी के सामान के साथ पुलिस ने चोर को पकड़ा - गश्ती के दौरान चोर गिरफ्तार

पटना की रूपसपुर पुलिस ने गश्ती के दौरान एक चोर को पकड़ा है. जबकि उसके साथ रहे अन्य लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये.

रूपसपुर थाना
रूपसपुर थाना

By

Published : Jan 4, 2021, 8:33 AM IST

पटनाः राजधानी की रूपसपुर पुलिस ने जनकपुरी में गश्ती के दौरान एक चोर को पकड़ा. जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये. गिरफ्तार किये गए आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किये गए बर्तन, कपड़े और अन्य सामान बरामद किया है.

गश्ती के दौरान चोर गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार रूपसपुर पुलिस देर रात गश्ती कर रही थी. इसी दौरान जनकपुरी में कुछ लोगों के चोरी का सामान ले जाने की सूचना मिली. जिससे मौके पर पुलिस ने चोरी के सामान ले जाते हुए एक चोर को खदेड़ कर गिरफ्तार लिया. बाकी चोर पुलिस को चकमा देकर रात के अंधेरे में फरार हो गये. पुलिस गिऱफ्तार किये गए आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दी.

रूपसपुर थाना

गश्ती के दौरान जनकपुरी में चोरी के सामान ले जाते हुए एक चोर को खदेड़ कर पकड़ा गया है. उससे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ करके जेल भेज दिया गया. उसके पास से कुछ सामान बरामद हुए हैं. जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

चंद्रभानुथानाध्यक्ष रूपसपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details