बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मॉब लीचिंग पर पुलिस की अपील- अफवाहों से रहें दूर, कानून को ना लें हाथ में - Police awareness campaign

लोगों को जागरूक करने के लिए पटना पुलिस ने मुहिम चलाई है. पुलिस गांवों में लोगों के साथ बैठक कर मॉब लिंचिंग के प्रति जागरूक कर रही है. उन्हें सोशल मीडिया के अफवाहों से बचने की भी सलाह दे रही है.

पटना

By

Published : Aug 5, 2019, 8:35 PM IST

पटना: राजधानी में बच्चा चोर की अफवाह से लगातार मॉब लिंचिग की घटनाएं हो रही हैं. यह पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है. लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. एएसपी संजय पांडे ने कहा कि अफवाहों की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं.

राजधानी में बच्चा चोर की अफवाह के कारण हाल ही में तीन लोगों की जान चली गई. ऐसी घटनाएं पुलिस के लिए बड़ी समस्या बन गई है. पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरीके अपना रही है. पंचायत स्तर पर अफवाह से बचने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है.

एएसपी संजय पांडे और स्थानीय का बयान

'मॉब लिंचिग एक नया ट्रेंड'
एएसपी संजय पांडे ने कहा कि मॉब लिंचिग एक नया ट्रेंड है. यह सोशल मीडिया पर फैलाया गया एक अफवाह है. बच्चा चोर की अफवाह से लोग कानून को हाथ में ले रहे हैं. एक अपराध से दूसरे अपराध खत्म नहीं किया जा सकता है. किसी के साथ बर्बरता से पेश आना सही नहीं है.

बैठक में शामिल लोग

'पुलिस को तुरंत सूचना दें'
उन्होंने कहा कि इस मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. पंचायत स्तर में लोगों के साथ बैठक किए जा रहे हैं. कई जगहों पर नुक्कड़ नाटक से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके साथ ही सोशल मीडिया का भी सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें. कानून को हाथ में ना लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details