बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना पुलिस के हत्थे चढ़े 2 हथियार तस्कर, राजधानी में सप्लाई करते थे विदेशी हथियार - पटना पुलिस के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर

हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस जरूर ली है. लेकिन पटना में विदेशी हथियारों की तस्करी होना पुलिस के लिए चिंता का विषय है.

Patna
पटना पुलिस के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर

By

Published : Jan 27, 2020, 9:11 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 9:26 PM IST

पटना:राजधानी की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खाजेकलां थाना क्षेत्र के डंका कूचा इलाके में छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 9 एमएम की इटली निर्मित पिस्टल, चार कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस दोनों पर मुकदमा दर्ज कर इनका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

पटना पुलिस के हत्थे चढ़े हथियार तस्कर

काफी दिनों से कर रहे थे तस्करी
एएसपी मनीष कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस को राजधानी में हथियार तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के डंका कूचा इलाके में छापेमारी की गई. यहां से संतोष कुमार चौधरी और उसके साथी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया. दोनों डंका कूचा इलाके के ही रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों काफी दिनों से आसपास के इलाकों में विदेशी हथियारों की तस्करी कर रहे थे.

मनीष कुमार, एएसपी पटना सिटी

साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस जरूर ली है. लेकिन राजधानी में विदेशी हथियारों की तस्करी होना पुलिस के लिए चिंता का विषय है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इनका क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है. साथी ही इनके नेटवर्क में शामिल दूसरे लोगों की भी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Jan 27, 2020, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details