पटना:पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जी बाग इलाका में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में तीन शातिर ठग बड़ी घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. हालांकि यह ठग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. इस दौरान पीरबहोर पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. बताया जा रहा है कि तीनों ठग नोट का झांसा देते थे.
पटना: 25 लाख की ज्वेलरी खरीदकर नोटों के बीच कागज देने वाला 3 शातिर ठग गिरफ्तार - नोट बदलकर झांसा
शॉप मालिक ने जब नोटों की गिनती शुरू की तो उनके होश ही उड़ गए. इन शातिर ठगों ने जो सौ-सौ रुपये के नोट के बंडल बनाकर उसके बीच में सादे कागज घुसा रखे थे. मौके पर मौजूद ज्वेलरी शॉप ओनर ने दुकान में मौजूद इन तीनों शातिर ठगों को तुरंत रोककर इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी.
जानिए क्या है पूरा मामला
इन शातिरों ने शॉप मालिक से कहा कि उन्हें 25 लाख की ज्वेलरी खरीदनी है. दुकान में मौजूद तीनों शातिर ठगों ने काफी देर तक ज्वेलरी पसंद करने के बाद ढेर सारी ज्वेलरी भी सेलेक्ट किये, लेकिन जब बारी पेमेंट की आई तो इन शातिरों ने 100-100 रुपये के 30 बंडल ज्वेलरी ऑनर को दिए. नोट का बंडल थमाकर ये 25 लाख की ज्वेलरी लेकर निकलने के चक्कर में थे. तभी ज्वेलरी शॉप ऑनर को तीनों ग्राहक की हरकतें अजीब सी लगी. इसे देखकर शॉप मालिक को इनपर शक हुआ.
वहीं शॉप मालिक ने जब नोटों की गिनती शुरू की तो उनके होश ही उड़ गए. इन शातिर ठगों ने जो सौ-सौ रुपये के नोट के बंडल बनाकर उसके बीच में सादे कागज घुसा रखे थे. मौके पर मौजूद ज्वेलरी शॉप ओनर ने दुकान में मौजूद इन तीनों शातिर ठगों को तुरंत रोककर इस पूरे मामले की जानकारी स्थानीय थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इन शातिर ठगों को 30 बंडल ठगी करने वाले नोटों के साथ-साथ 2 लाख रुपये के असली नोट बरामद किए हैं.