पटना:जिले में आपराधिक घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. जिसके मद्देनजर पटना पुलिस ( Patna Police ) जिले में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर छापेमारी कर रही है. पटना पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए तीन अपराधियों कोगिरफ्तारकिया है.
पटना: देसी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पटना पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है
ये भी पढ़ें:पटना: दानापुर से दबोचे गए तीन शातिर अपराधी, पिस्टल समेत कई सामान बरामद
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर मछुआ टोली स्थित एक निर्माणाधीन मकान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस पूरे मामले पर आलमगंज थाना की पुलिस का कहना है कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में तीन बदमाश इकट्ठा हुए हैं.
पकड़े गए अपराधी लूट के मामले में पहले भी जा चुके हैं जेल
सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाश प्रिंस कुमार, राजा बाबू और विकास मल्लाह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों में राजा बाबू नामक बदमाश पहले भी लूट और डकैती के मामले में जेल जा चुका है और करीब 6 वर्ष तक जेल में रहने के बाद वह जेल से बाहर निकला है.