बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने 3 हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार, पिस्टल सहित कई सामान बरामद

गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह राजेंद्र नगर इलाके के रोड नंबर 12 में हथियार की सप्लाई करने पहुंचा था. अभियुक्त ने कहा कि  उसने 5 हजार में हथियार खरीदा और उसे बेचने जा रहा था.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jan 17, 2020, 3:29 AM IST

पटना: जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पटना पुलिस ने तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के पास से एक एक पिस्टल, दो मैगजीन और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

पटना से नीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट

दरअसल हथियार तस्कर गिरोह के तीन आरोपी को कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 से गिरफ्तार किया गया है. बाताया जाता है कि तीनों बदमाश पटना सिटी के दरगाह रोड से हथियार लेकर राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 में किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन, पुलिस की गुप्त सूचना की मदद से तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बरामद हथियार

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह राजेंद्र नगर इलाके के रोड नंबर 12 में हथियार की सप्लाई करने पहुंचा था. अभियुक्त ने कहा कि उसने 5 हजार में हथियार खरीदा और उसे बेचने जा रहा था. बता दें कि फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details