पटना:जिले में पटना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस कड़ी में छह अपराधियों को धर दबोचा. वहीं, ग्रामीण एसपी ने कहा कि राजधानी पटना के कई थानों में इन अपराधियों के खिलाफ लूट-हत्या जैसे अपराध दर्ज है. पुलिस ने इन छह अपराधियों को पकड़ कर चेन की सांस ली है.
पटना पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया छह अपराधी गिरफ्तार
पटना सिटी, फतुहां थाना और नदी थाना क्षेत्र में लूट, हत्या जैसे कई अपराध में शामिल छह अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. बीते 5 अक्टूबर को नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर इलाके में एक डिलीवरी बॉय की गोली मारकर हत्या कर दिया था.
बरामद हुए कई सामान
पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या प्लानर और शूटर समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. वहीं, वेयरहाउस लूट कांड में सामिल चार लुटेरों को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा, एक बाइक, छह मोबाइल और एक चाकू पुलिस ने बरामद किया है.
अपराधियों का संगीन रहा है अपराध
गिरफ्तार सभी अपराधी का हत्या और लूट जैसे संगीन कांडों में पुराना इतिहास रहा है. ये सभी अपराधी पेशेवर है जो नदी थाना, फतुहां थाना समेत कई थानों में घटना को अंजाम दिया है. ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रेम प्रसंग मामले में डिलीवरी वॉय की हत्या की गई थी.