पटना :राजधानी में अपहरण की बड़ी साजिश को पटना पुलिस ने नाकाम कर दिया. अपहरण की सूचना मिलते ही तत्काल एक्शन लेते हुए पटना पुलिस ने दो अपहर्ताओं को एक चार पहिया वाहन के साथ धर दबोचा. घटना पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र की है.
डीएसपी राकेश कुमार का बयान कोतवाली के पास से किया गया गिरफ्तार
दरअसल शनिवार को दोपहर में कोतवाली थाना पुलिस को यह सूचना मिली कि मौर्या लोक कंपलेक्स से एक युवक का अपहरण किया गया है. अपहरण की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए इलाके की नाकेबंदी कर दी. जिसके बाद उन्हें कोतवाली के पास से धर दबोचा गया. जिसकी वजह से अपहृत व्यक्ति की जान बच गई.
मौर्या लोक से किया था अपहरण
इस मामले की जानकारी देते हुए लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अपहर्ताओं ने पहले पटना जंक्शन से एक चार पहिया वाहन को बुक किया और उसके बाद अपहरण की घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि सुपौल के रहने वाले शैलेंदर सुमन ने अपने भाई को रेलवे बुकिंग क्लर्क मैं नौकरी लगाने के नाम पर राजीव कुमार पासवान को डेढ़ लाख रुपए दिए थे. लेकिन आज तक राजीव ने शैलेंद्र के भाई को न ही नौकरी लगवाई और न ही उसके रुपए वापस लौटाए.
जिसके बाद रुपए वापसी के लिए शैलेंद्र ने राजीव को अपहरण करने की पूरी प्लानिंग बनाई. इसके बाद उसने राजीव को पटना के मौर्या लोक में बुलाकर उसे अपहरण कर लिया. हालंकि अपहर्ताओं को समय रहते कोतवाली थाना के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.