पटना:राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चार अन्तरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़े: 2 किमी के अंदर CM नीतीश के 8 कार्यालय, विपक्ष का तंज- बादशाह से सवाल नहीं
गौरतलब है कि बीते महीने बाईपास थाना के पास करोड़ों रुपये का शराब बरामद किया गया था. इस मामले में बाईपास थाना प्रभारी मुकेश पासवान को निलंबित कर दिया गया था. वहीं इस मामले में 10 आरोपियों को जेल भी भेजा गया था. लेकिन इस मामले का मुख्य सरगना पुलिस के गिरफ्त से बाहर था.