बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरफराज हत्याकांड में पटना पुलिस ने 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, 23 जिंदा कारतूस बरामद - सरफराज हत्याकांड में चार अपराधी गिरफ्तार

गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में हुए सरफराज हत्याकांड मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल किए गए तीन पिस्टल और एक देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.

SSP Upendra Sharma
एसएसपी उपेंद्र शर्मा

By

Published : Feb 16, 2020, 6:15 PM IST

पटना:सरफराज हत्याकांड मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रविवार को एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी पप्पू समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तीन आरोपी पप्पू, आजाद और धीरज कुमार को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी मुन्ना मलिक को पुलिस ने दानापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.

4 अपराधी गिरफ्तार
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड में कुल 5 लोग संलिप्त थे. जिनमें से 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि सरफराज का भी पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है और जेल से निकलने के बाद भी वह आपराधिक गतिविधियों से दूर नहीं था. उन्होंने बताया कि मोहम्मद आजाद को जानकारी मिली थी कि सरफराज ने उसकी हत्या की सुपारी ली है, जिसके बाद उसने सरफराज को गुड फेथ में लेकर उसकी हत्या कर दी.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:चुनावी मोड में BJP: 22 फरवरी को पटना पहुंच रहे हैं जेपी नड्डा, रणनीति पर होगी चर्चा

23 जिंदा कारतूस बरामद
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किए गए सभी हथियार गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में स्थित गिरफ्तार अपराधी धीरज कुमार के घर से बरामद हुई है. वारदात में कुल चार हथियार इस्तेमाल किए गए थे. जिसमें तीन पिस्टल और एक देसी कट्टा का इस्तेमाल किया गया था. छापेमारी के दौरान 23 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि मोहम्मद आजाद का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है और साल 2010 में कारगिल चौक पर दिनदहाड़े संजय पासवान हत्याकांड मामले में वह जेल भी जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details