पटना:सरफराज हत्याकांड मामले में पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रविवार को एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी पप्पू समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि तीन आरोपी पप्पू, आजाद और धीरज कुमार को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी मुन्ना मलिक को पुलिस ने दानापुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है.
4 अपराधी गिरफ्तार
एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड में कुल 5 लोग संलिप्त थे. जिनमें से 4 की गिरफ्तारी हो चुकी है और एक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. उन्होंने बताया कि सरफराज का भी पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है और जेल से निकलने के बाद भी वह आपराधिक गतिविधियों से दूर नहीं था. उन्होंने बताया कि मोहम्मद आजाद को जानकारी मिली थी कि सरफराज ने उसकी हत्या की सुपारी ली है, जिसके बाद उसने सरफराज को गुड फेथ में लेकर उसकी हत्या कर दी.