पटना:राजधानी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. गोपालपुर थाना पुलिस ने लूटकी बाइक के साथ चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है. सभी लुटेरों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दीघा हाट से गिरफ्तार किया है.
बीते महीने 16 मार्च की देर रात अज्ञात अपराधियों ने संजीव कुमार से गोपालपुर डीह के पास बाइक और मोबाइल सहित सभी सामान लूट लिया था. जिसके बाद पीड़ित ने गोपालपुर थाना में लूट का मामला दर्ज करवाया था. मामला दर्ज होते ही पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापामारी करने में जुट गई.
ये भी पढ़े:पटना में बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के 6 बाइक के साथ 5 गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
गोपालपुर थाना प्रभारी के मुताबिक दीघा बाजार में चार-पांच की संख्या में युवकों के योजना बनाने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की. जहां पुलिस ने लूटा हुआ बाईक और मोबाइल के साथ चार आरोपी को गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: अंतरराज्यीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, चोरी के 6 मोटरसाइकिल भी बरामद
सभी बदमाश कई कांडोंं में है आरोपी
बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी बदमाश पेशेवर लुटेरे के साथ कई कांडों के आरोपी है. जो कई मामलों में जेल जा चुका है. हाल ही में दीघा थाना क्षेत्र में मछली व्यवसाई से 2लाख रुपए लुटने के मामले में जेल गया था. जहां से कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था.