पटना:राजधानी पटना जिले के बिहटा पुलिस को सालों से फरार चल रहे दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
चार आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, बिहटा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो भिन्न-भिन्न हत्या कांड के फरार चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के दौलतपुर निवासी छट्ठू यादव एवं बिहटा के पथलौटिया निवासी हरेराम राय, मुकेश महतो, संजय महतो के रूप में की जा रही है. फिलहाल सभी को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.