बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - पुलिस के सामने आरोपियों ने उगले राज

चना व गेंहू व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. वहीं, आरोपियाों से कड़ी पूछताछ बाद जेल सभी को जेल भेज दिया गया है.

पटना
पुलिस ने पांच रंगदार धड़े

By

Published : Nov 30, 2020, 10:57 PM IST

पटना:राजधानी के दानापुर इलाके में कुछ दिन पूर्व में चना और गेंहू व्यवसायी संदीप कुमार से फोन पर दस लाख रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने वह मोबाइल भी बरामद किया है जिससे व्यवसायी को फोन किया गया था.

10 लाख की मांगी थी रंगदारी
दानापुर थाने के मैनपुरा निवासी संदीप कुमार बिहटा बाजार समिति में चना व गेंहू का थोक कारोबार करते हैं. पिछले 25, 27 और 29 अक्टूबर को संदीप के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन कर दस लाख रुपए रंगदारी मांगते हुए जान मारने की धमकी दी गई थी. अपराधियों के धमकी के बाद पूरे परिवार में दहशत का मौहल पसर गया था. जिसके बाद व्यापारी संदीप कुमार ने रंगदारी मांगने की शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई.

पुलिस के सामने आरोपियों ने उगले राज
प्रभारी थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने मामले के उद्भेदन के बाद बताया कि बिहटा के राघोपुर निवासी शकील अहमद के पुत्र शेरू खान की बाजार समिति में फल की दुकान है. शेरू की नजर संदीप के हर गतिविधि पर थी. जिसको देखते हुए उसने रंगदारी मांगने का योजना बनायी.

उसके बाद बिहटा के रामुबिगहा निवासी ओमप्रकाश सिंह का पुत्र विक्की कुमार, अजमेरी नगर निवासी कृष्णा चौधरी का पुत्र मनीष कुमार,समस्तु स्थान निवासी विनोद चौधरी का पुत्र मोनू कुमार सभी मिलकर खगौल के आनंदपुरी निवासी मनोज चौधरी का पुत्र मोनू कुमार से संपर्क किया. मोनू ने संदीप कुमार का नंबर आरोपियों को दिया. जिसके बाद विक्की कुमार ने फोन कर रंगदारी मांगते हुए धमकी दिया था. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल व सिम बरामद किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details