बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अपराध की योजना बनाते 8 अपराधी गिरफ्तार, पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद - बिहार न्यूज

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान सभी मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं.

पटना पुलिस

By

Published : May 6, 2019, 5:50 PM IST

पटना: आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 8 अपराधियों को एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की.

फोरलेन पर लगातार हो रही लूटपाट की घटना को गंभीरता से लेते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पटना की ओर से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने तकनीकी आधार पर अनुसंधान शुरू किया.

कई घटना को दे चुके थे अंजाम
दरअसल, 18,19 अप्रैल की रात को अलीपुर थाना क्षेत्र के दीदारगंज बख्तियारपुर फोरलेन पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों ने नालंदा जिले के नूरसराय के रहने वाले अशोक यादव नामक व्यक्ति की लूटपाट के दौरान हत्या कर दी थी. इस घटना के कुछ देर बाद ही खुसरूपुर थाना अंतर्गत फोरलेन पर मध्यरात्रि में इन्हीं अपराधियों ने जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के चंदन कुमार की मोटरसाइकिल भी लूटी थी.


पूछताछ में हुआ खुलासा
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि जैसे ही टीम को सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए हिदायतपुर गांव के पास एकत्रित हुए हैं. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉम्बिंग ऑपरेशन के तहत छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 8 अपराधियों को एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान सभी मामलों में अपनी मिलीभगत स्वीकार की. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों के आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं. इनके पास से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 4 लूटी गई मोटरसाइकिल, 13 मोबाइल और 16 हजार 700 रु. नकद बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details