बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराध की योजना बनाते युवक चढ़ा पटना पुलिस के हत्थे, कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार - crime in patna

पुलिस ने अपराधी योजना बनाते समय छापेमारी की. पुलिस के हत्थे अभीरंजन राज नाम का अपराधी चढ़ गया. जबकि उसके दूसरे साथी मौके से फरार हो गए. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है.

patna
patna

By

Published : Jun 14, 2020, 4:19 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 5:46 PM IST

पटनाःलॉकडाउन के बाद बढ़े अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पटना पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई है. रविवार को जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को कामयाबी मिली. जक्कनपुर थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बनाते एक अपराधी को रंगे हाथ कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने जक्कनपुर थाना अंतर्गत राम लखन महतो फ्लैट स्थित देवी स्थान से गुप्त सूचना के आधार पर एक अपराधी को अरेस्ट किया है. गिरफ्तार अपराधी बच्चनदेव कुमार का पुत्र अभीरंजन राज है जो यारपुर कहरटोली का निवासी है. पुलिस ने उसे 1 लोडेड कट्टा के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. वहीं, जक्कनपुर थानाध्यक्ष मुकेश वर्मा ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं.

पेश है रिपोर्ट

दूसरे अपराधी हुए मौके से फरार
सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. पुरानी जक्कनपुर स्थित देवी स्थान के पास में अभिरंजन राज को एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. वहीं, मौके से कई अन्य अपराधी भागने में सफल रहे. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. दूसरे अपराधियों के जल्द ही गिरफ्तार होने की संभावना है.

बरामद कट्टा और गोली
Last Updated : Jun 21, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details