बिहार

bihar

पटना पुलिस ने हथियार तस्कर बाप-बेटे को किया गिरफ्तार, कई दिनों से थी तलाश, पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2023, 5:33 PM IST

Patna Police Arrested Arms Smuggler: पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से देसी राइफल, देसी पिस्टल और बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है. साथ ही अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Patna police arrested arms smuggler
पटना पुलिस ने हथियार तस्कर बाप-बेटे को किया गिरफ्तार

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. हथियार के बल पर लूट, छिनतई और डकैती के मामलों में काफी इजाफा हो रहा है. ऐसे में पुलिस इस पर रोकथाम लगाने के लिए लगातार छापेमारी कर अपराधियों को दबोचने का काम कर रही है. इस कड़ी में पटना पुलिस ने एक बार फिर से सफलता हासिल की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी आपस में बाप-बेटे है. दोनों मिलकर पूरे बिहार में अपना नेटवर्क फैला रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार, पिता कई मामले में महीनों से फरार चल रहा था. ऐसे में गुप्त सूचना के आधार पर पटना पुलिस ने यह गिरफ्तार की.

हथियार की तस्करी करते थे दोनों: बता दें कि 8 नवंबर की रात खुसरूपुर थाना के प्राथमिकी नामजद वांछित तस्कर कारू यादव सहित पीयूष कुमार, अभिषेक कुमार, झूलन कुमार उर्फ फुज्जू को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी राइफल, दो नाली देसी बंदूक, एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल के साथ 9 जिंदा कारतूस और 8 खोखा तथा बंदूक का गोली रखने वाला प्लास्टिक का विंडोली बरामद किया गया है. वहीं, इन लोगों द्वारा काफी दिनों से हथियार की तस्करी की जा रही थी, जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने घेराबंदी कर छापेमारी की.

कई दिनों से फरार था कारू:वहीं, मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि फरार चल रहे वांटेड अपराधी कारू यादव को पकड़ने के लिए एसडीपीओ फतुहा के नेतृत्व में कई टीम गठित की जा चुकी थी. लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था. ऐसे में बुधवार को सूचना मिली की पटना के खुसरूपुर थाना के लोदीपुर में कारू यादव और उसके पुत्र पीयूष मौजूद है. जिसके बाद हमने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद किया. पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर हथियार के बड़े तस्कर झूलन कुमार उर्फ फुज्जू को खुसरूपुर थाना के बैकटपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया.

"गिरफ्तार अभिषेक सहित सभी अपराधी लगभग 1 साल से हथियार सप्लाई का काम कर रहे थे. इसमें से कारू यादव पर खुसरूपुर थाने के साथ अन्य थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस हथियार तस्कर गैंग के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है."- सैयद इमरान मसूद, ग्रामीण एसपी.

इसे भी पढ़े- Patna News: हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details