पटना:बिहटा पुलिस ने शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. इसी क्रम में मौदही गांव में छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन सभी की कई वर्षों से पुलिस को तलाश थी. सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
5 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मौदही गांव में छापेमारी करते हुए 4 साल से फरार चल रहे कुल 5 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मौदही निवासी दिलीप कुमार, अखिलेश यादव, जोत कुमार और पथलौटिया निवासी सीकेश्वर राम, कोरहर निवासी ललन देव मांझी है. सभी से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
पहले भी हुई है गिरफ्तारी
बिहटा थानाअध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पिछले कई सालों से यहां देसी शराब की कई भट्ठियों का उद्भेदन हुआ है. समय-समय पर पुलिस छापेमारी करती है और शराब भट्ठियों को ध्वस्त भी करती है. मौदही गांव से अबतक कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
कई बार जा चुके हैं जेल
इन गिरफ्तार शराब कारोबारियों में से कई लोग ऐसे भी हैं, जो पकड़े जाने के बाद जेल भी जा चुके हैं. वहीं रिहाई के बाद दोबारा से ये लोग इस अवैध कारोबार में जुट जाते हैं. इसी कड़ी में मौदही, पथलौटिया और कोरहर से शराब मामले में फरार चल रहे नामजद शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.