पटना: राजधानी में दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पटना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 14 पेशेवर अपराधियों को प्रधान डाकघर के पास एक होटल में छापेमारी करके गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के मुताबिक पीरबहोर थाना को खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस के विशेष गठित टीम ने इन 9 पेशेवर अपराधियों को जीपीओ गोलंबर के पास से गिरफ्तार किया. ये सभी अपराधी उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं.