बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस को बड़ी सफलता, यूपी के 14 शातिर अपराधी पटना में गिरफ्तार - जीपीओ गोलबंर

पटना पुलिस ने जीपीओ गोलबंर के पास से 14 पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इनके पास से पुलिस ने पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

Patna police

By

Published : Oct 7, 2019, 1:33 PM IST

पटना: राजधानी में दुर्गा पूजा के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पटना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के 14 पेशेवर अपराधियों को प्रधान डाकघर के पास एक होटल में छापेमारी करके गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से दो देसी पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

14 बदमाश पटना में गिरफ्तार

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
जानकारी के मुताबिक पीरबहोर थाना को खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस के विशेष गठित टीम ने इन 9 पेशेवर अपराधियों को जीपीओ गोलंबर के पास से गिरफ्तार किया. ये सभी अपराधी उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं.

नगद सहित हथियार बरामद

कई बार जा चुके हैं जेल
पूछताछ के दौरान इन अपराधियों ने बताया कि यह सभी पूर्व में भी कई राज्यों जैसे दिल्ली, झारखंड, मुंबई और बिहार में सक्रिय रहे हैं और जेल भी जा चुके हैं. पूछताछ के दौरान इनकी निशानदेही पर पुलिस ने उनके पांच अन्य साथियों को पीरबहोर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

जीपीओ के पास से 14 बदमाश गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • पटना पुलिस ने 14 बदमाशों को किया गिरफ्तार
  • बदमाशों के पास से हथियार बरामद
  • दिल्ली, झारखंड और बिहार में मचा चुके हैं आतंक

ABOUT THE AUTHOR

...view details