बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शादी के 14 साल बाद 39 लाख लेकर घर से भागी थी महिला, प्रेमी के साथ हुई गिरफ्तार - पटना से पैसे लेकर फरार महिला प्रेमी के साथ गिरफ्तार

पटना पुलिस ने बिहटा से अपने पति के 39 लाख रुपये लेकर फरार महिला और उसके प्रेमिका को रोहतास से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान उन्होंने कई खुलासे किये हैं. पढ़ें पूरी खबर..

विवाहिता प्रेमी के साथ गिरफ्तार
विवाहिता प्रेमी के साथ गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2021, 12:18 AM IST

Updated : Sep 16, 2021, 6:32 AM IST

पटना : राजधानी पटना से सटे बिहटा से पति के 39 लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ फरार महिला को पटना पुलिस (Bihta Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विवाहिता और उसके प्रेमी को रोहतास (Rohtas) जिला के डेहरी ऑन सोन से (Woman And lover arrested) गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार पत्नी और उसके प्रेमी ने पूछताछ के दौरान काफी कुछ खुलासा किया है. बता दें कि तीन हफ्ते पहले पत्नी रातों-रात खेत बेचे जाने की रकम 39 लाख रुपए लेकर फरार हो गई थी. इस हरकत के बाद सदमे में आये पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया था.

इसे भी पढ़ें : 14 साल बाद पत्नी हुई बेवफा तो पति पहुंचा थाना, बोला- 'साहब हम कहीं के नहीं रहे'

गिरफ्तार प्रेमी ने बताया है कि ब्रजकिशोर सिंह की पत्नी से दोस्ती काफी साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी. फेसबुक के जरिए ही बातचीत होती थी. वहीं गिरफ्तार पत्नी ने अपने पति पर यह आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया है कि पति काफी सालों से घर में मारता पीटता था. जिससे तंग होकर अपने एक बच्ची के साथ रुपये लेकर भाग गई थी.

देखें वीडियो

दरअसल, लगभग एक माह पूर्व में बिहटा थाना क्षेत्र के कौरिया गांव निवासी ब्रज किशोर सिंह ने थाना में अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी 39 लाख लेकर अपने एक बच्ची के साथ रातों रात भाग गई है. साथ ही ब्रजकिशोर सिंह ने यह भी बताया था कि उनकी पत्नी हमेशा बोलती थी कि गांव की जमीन बेचकर शहर में जमीन लेंगे. जिसके लिए मैंने गांव की जमीन बेचकर अपनी पत्नी के ही खाते में पैसे जमा किये थे.

इसे भी पढ़ें-VIDEO: लड़की की गुहार- 'बचपन का प्यार' भूल जाने के लिए कह रहे हैं घरवाले, प्लीज हेल्प...

फिलहाल गिरफ्तार पत्नी एवं प्रेमी से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही पैसे की भी जांच की जा रही है कि आखिरकार एक माह में कहां-कहां पैसा निकाला गया है. किस-किस को दिया गया है. अब देखना होगा कि अब पति बृजकिशोर सिंह अपने पत्नी को वापस रखता है या नहीं. हांलाकि ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि साफ तौर पर बताया है कि वह अपने रुपए को वापस चाहता है. पत्नी अपने बच्चे के साथ प्रेमी के साथ रह सकती है.

वहीं इस मामले का उद्भेदन करते हुए दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बिहटा थाना में लगभग एक माह पूर्व पति के द्वारा अपने पत्नी पर आरोप लगाते हुए 39 लाख रुपये लेकर भागने का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें पुलिस ने पत्नी एवं उसके प्रेमी को डेहरी ऑन सोन से गिरफ्तार किया है. जांच के क्रम में पता चला है कि पत्नी का अपने प्रेमी के साथ काफी सालों से संबंध था और फेसबुक के जरिए बातचीत होती थी.

इसे भी पढे़ं-चिटफंड घोटालाः 3 गुना लाभ की लालच में 60 हजार महिलाएं ठगी गईं, न्याय मांगने पहुंची JDU ऑफिस

एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पत्नी अपने पति से तलाक लेने वाली थी. लेकिन तलाक अभी तक हुआ नहीं था. पैसा आने के बाद पत्नी अपने एक बच्ची के साथ भाग गई थी. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही अकाउंट जिसमें पैसा रखा हुआ है उसे भी सीज करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. अब आगे कोर्ट के आदेश पर संबंधित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 16, 2021, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details