बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: पुलिस मुख्यालय के सामने युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, गिरफ्तार - सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर

बजरंग दल का कहना है कि फुलवारी में पुलिस हिन्दू पुत्र सेना के सदस्यों को बिना कारण बताए गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. ये पुलिसिया बर्बरता सिर्फ एक समुदाय पर ही की जा रही है.

patna
patna

By

Published : Feb 20, 2020, 2:02 PM IST

पटनाः राजधानी स्थित पुलिस मुख्यालय सरदार पटेल भवन के पास गुरुवार को हिन्दू पुत्र सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव ब्रह्मर्षि ने आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हिन्दू पुत्र सेना की तरफ से सोशल मीडिया पर पुलिस मुख्यालय के सामने आत्मदाह करने का ऐलान किया गया था. जिसको लेकर मुख्यालय में पुलिस पहले से सतर्क थी.

हाल के दिनों में पटना के फुलवारी शरीफ में हुई घटना को लेकर हिन्दू पुत्र सेना ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया था. बजरंग दल के नेता आर्यन सिंह ने कहा कि फुलवारी में पुलिस हिन्दू पुत्र सेना के सदस्यों को बिना कारण बताए गिरफ्तार कर जेल भेज रही है, जो सरासर गलत है. ये पुलिसिया बर्बरता सिर्फ एक समुदाय पर ही की जा रही है. इससे नाराज होकर आज आत्मदाह की बात कही थी.

देखिए रिपार्ट

फुलवारीशरीफ पुलिस पर लग रहे आरोप
दरअसल, पुलिस की चौकसी के बीच राजीव ब्रह्मर्षि पुलिस मुख्यालय के पास पहुंच गया और वहां गृह सचिव के कार्यालय के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उसे आत्मदाह से बचाने के बाद गिरफ्तार कर लिया. सचिवालय डीएसपी राजेश प्रभाकर ने गिरफ्तारी की कोशिश की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details